लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई। विधानसभा की कार्यवाही आज पहले 12:20 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद भी जब हंगामा नहीं रुका तो फिर इसको सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित होने के बाद भी सदन में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के काफी विधायक धरने पर बैठे हैं।
आज सदन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। सदन में विपक्षी दलों के हंगामे के बारे में उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दलों का सदन को हाईजैक करने का प्रयास है। विपक्षी दल बहुमूल्य समय को बेकार कर रहे हैं। इनके पास सरकार को घेरने का कोई मुद्दा ही नहीं हैं। यह लोग बे वजह लगातार शोर मचाकर सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान विरोधी है। हम 6 रुपए की बिजली 1 रुपए में दे रहें। किसानों को छूट वाली बिजली दे रहें। हमारी सरकार में किसानों को प्राथमिकता है। समाजवादी पार्टी सदन नहीं चलने दे रही है। समाजवादी पार्टी जातिवादी और परिवारवादी पार्टी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार गरीब तथा किसान के हित में काम कर रही है। हम लोग लगातार महंगी बिजली खरीदकर गांव तथा छोटे शहरों को भी रोशन कर रहे हैं। सरकार का प्रयास जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का है।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सदन ठीक से चले। उधर विपक्ष सुनियोजित तरीके से सदन की कार्यवाही बाधित कर रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद अब विपक्ष निकाय चुनाव के नतीजों से बौखला गया है। हम किसान को 6 रुपये यूनिट की बिजली एक रुपये 10 पैसे में पहुंचा रहे हैं। समाजवादी पार्टी को तो अंधेरा पसंद है। यह लोग अपने काम अंधेरे में करते हैं। विपक्ष योगी सरकार के सफलता को पचा नही पा रहा है। इनके शासनकाल में सिर्फ चार जिलों में बिजली मिलती थी। उन्होंने कहा कि विद्युत की दरें नियामक आयोग तय करता है।
पहले दिन कल विधान परिषद के बाद ही विधानसभा में समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल ने बिजली की दरों को बढ़ाने के विरोध में हंगामा किया था। जिससे पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। बिजली के बढ़े दामों पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने की चर्चा कराने की मांग की। शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। कल ही योगी सरकार ने हंगामे के दौरान ही दो विधेयक को भी पेश कर दिया। जिनमें से एक विधेयक प्रयागराज मेला प्राधिकरण अध्यादेश और सहकारी समिति संशोधन अध्यादेश को पटल पर रखा गया था।
कल विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने जैसे ही सदन की कार्यवाही को शुरू की, विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के प्रयास में जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। काफी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया। इस स्थगन के बाद भी विपक्ष का हंगामा बरकरार रहा। हंगामा थमता न देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को आज तक के लिए स्थगित कर दिया था। आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं।
सरकार के प्रवक्ता तथा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष सदन को चलने नही दे रहा है। सुबह से ही दोनों सदन में हंगामा कर रहे हैं, जबकि भाजपा का हर नेता सकारात्मक जवाब देना चाहते है पर उनका नकरात्मक रवैया है।
Comments are closed.