नई दिल्ली । नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला। एक बार फिर सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाते हुए पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू के रवैया और सफाई पर प्रहार किया हैं। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता पर भी संबित पात्रा ने सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह द्वारा सिद्धू के पाकिस्तान आर्मी चीफ से गले मिलने को गलत बताने पर भी सिद्धू दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने सिद्धू से सवाल किया कि आखिर वह किसके कहने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वह राहुल गांधी हैं। इसके बाद संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी आप एक समानांतर सरकार देश में नहीं चला सकते हैं।
संबित पात्रा ने अपने अंदाज में कहा कि, राहुल गांधी छुपना छोड़ दीजिए, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए और वहां के आर्मी चीफ से गले मिल रहे थे, तब आप को उनके चेहरे याद नहीं आए जिनको वह लोग मारते हैं। हमारे आर्मी की सड़क के गुंडे और पाकिस्तान के आर्मी चीफ सोने दे मुंडे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा कि आप के नेताओं को पाकिस्तान में जाकर क्या मिलता है। जिस देश ने उनको सब कुछ दिया वह कहते हैं पाकिस्तान ने उनको कायनात दे दी।
संबित पात्रा ने लोकपाल पर होने वाली मीटिंग में मल्लिकार्जुन खरगे का मीटिंग में हिस्सा न लेने पर एक बार फिर कांग्रेस और भ्रष्टाचार को जोड़ा। उन्होंने कहा कांग्रेस के ‘सी’ का मतलब भ्रष्टाचार होता है, वह सच्चाई से लड़ना तो चाहते हैं लेकिन पर्दे के पीछे उनका स्टैंड कुछ और ही होता है।
Comments are closed.