एजेंसी :16वीं लोकसभा का आखिरी दिन सदन में उपस्थित सभी सांसदों को प्रधानमंत्री ने धन्यवाद दिया l इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित नहीं थे परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर तंज कसा जो , कुछ महीने पहले राहुल गांधी का मोदी को गले मिलना और आंख दबाने के वाक्यों से जुड़ा है l
मोदी ने कहा कि अब मेरे को समझ में आया कि गले मिलना और गले पड़ना दोनों में क्या अंतर होता है l हालांकि मोदी ने सदन में अपने कार्यकाल के बारे में बताया उन्होंने बताया कि सदन में 1400 से ज्यादा कानून खत्म किए हैंl यह शुरुआत है बाकी कुछ करना बाकी है उसके लिए मुलायम जी ने आशीर्वाद दिया है l उन्होंने यह कहा कि तीन दशकों में यह पहली पूर्ण बहुमत वाली सरकार है जो कांग्रेस के गोत्र से नहीं आती बिना कांग्रेस गोत्र वाली मिली जुली सरकार अटल जी की थी अब पूर्ण बहुमत वाली सरकार है जिसमें कांग्रेस का कोई गोत्र नहीं है l
साथ ही भारत ने पहली बार सबसे ज्यादा महिलाएं सांसद बनी इस वक्त 44 महिलाएं सांसद है l मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जिस गति से आगे बढ़ रही है यह देश के लिए गौरव की बात है l मोदी ने कहा की सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे तो वो 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाएंगे कानूनों के विषय में बता सकते हैं l
Comments are closed.