इंदौर | अपने बेबाक़ अंदाज के लिए मशहुर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत आज होटल प्राइड एंड कन्वेंशन सेंटर का दौरा करने पहुची | होटल प्राइड इंदौर में अपने अलग अंदाज और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है | लाज़वाब स्वाद और आफ्टरआर्स पब ने इंदौर शहर में अपनी अलग ही पहचान बनाई है | आज राखी सावंत होटल और पब का दौरा करने विशेष रूप से इंदौर पहुची |
इस दौरान होटल के जनरल मैनेजर -श्री संजय शर्मा ने कहा की होटल प्राइड इंदौर के बड़े होटलों की लिस्ट में अपना स्थान रखता है हम हमेशा अपने मेहमानों की सहूलियत का ध्यान रखने का प्रयास करता है | आने वाले समय में भी होटल अन्य कई आधुनिक सुविधाओं से सुसजित होगा |
Related Posts
राखी सावंत ने कहा- मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी से अलग यहाँ होटल प्राइड मैं आ कर मुजको अलग ही सुकुन मिला है इंदौर के ट्राफिक से दूर आसपास शांत माहौल में बना होटल प्राइड सचमुच अलग ही सुकुन देता है | मैं अब जब भी शूटिंग से फ्री रहुगी या जब भी मौका मिलेगा मैं होटल प्राइड आनी की कोशिश करुगी | राखी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी मीडिया से चर्चा की |
Comments are closed.