इंदौर मैरियट होटल ने समर कैंप का आयोजन किया

इंदौर मैरियट होटल ने 20-21 मई को समर कैंप आयोजन किया| जहां 20 बच्चो ने अपनी उपस्तिथि दी और इवेंट का खूब आनंद उठाया| बच्चो ने वहाँ टॉवल कला और टाई बनाना, मेज तहज़ीब, नृत्य कक्षाएं, मफिन्स और कप केक बनाना सीखा| इसके अलावा मूवी शो, पेपर ओरिगेमी, पेंटिंग कक्षाएं, मैजिक शो और पिज़्ज़ा बनाना सिखाया गया| इवेंट के दौरान वहां विभिन्न प्रतियोगिताएं और मजेदार गतिविधियों के साथ भोजन का आयोजन भी हुआ| इस तरह आनंद से भरपूर इवेंट का समापन हुआ|

 

Comments are closed.