चंडीगढ़। कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा की मनोहर लाल सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इन तीन वर्षों में हरियाणा बदहाल कहा जा सकता है। राज्य को तीन बार राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जलवाया गया। इसमें 70 से अधिक लोगों की मौत हुई।
यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मनोहर सरकार की नाकामियां गिनाते हुए हुड्डा ने कहा कि तीन साल में राज्य में उद्योग चौपट हो गए। राज्य में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ी। सरकार ने कुल 7 हजार 886 नौकरियां दी, जबकि 50 हजार लोगों को बेरोजगार कर दिया। तीन सालों में एक दर्जन से ज्यादा बार परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए।
पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। अपराधी निडर होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। जाट आंदोलन और राम रहीम कांड से साबित हो गया प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। भाझपा ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र के 154 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है। गन्ने के दाम में केंद्र ने 11 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने महज 10 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी ही की है।
हुड्डा ने कहा कि कि गेहूं के समर्थन मूल्य में महज 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी भी नाकाफी है। हुड्डा ने राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की जांच सिटिंग जज से कराने की भी मांग की।
News Source: jagran.com
Comments are closed.