नई दिल्ली। ‘ऑनर’ अगले महीने भारत में एक नया स्मार्टफोन ‘ऑनर 8सी’ ला रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुआवेई’ का उप ब्रांड ऑनर के इस 6.26 नोच फुल व्यू डिल्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस मिड-रेंज कीमत का स्मार्टफोन दो संस्करणों -चार जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा छह जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी में आ सकता है।
गौरतलब है कि इसी महीने इससे पहले हुआवेई ने 6.21 इंच डिस्प्ले वाला ‘ऑनर 10 लाइट’ लांच किया था, जो 2.2 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 4 जीबी रैम के साथ था, जिसकी कीमत 21,990 रुपये थी। कंपनी ने दीवाली के मौके पर ऑनर के 10 लाख उत्पाद बेचने का दावा किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट के ‘बिग बिलियन डेज’ और ‘अमेजन इंडिया’ पर क्रमश: ‘ऑनर 9एन’ और ‘ऑनर 8एक्स’ बिक्री के पहले दिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय उत्पाद हैं। कंपनी ने हाल ही में वैश्विक रूप से लांच किए गए ‘ऑनर 8एक्स’ के 60 लाख मोबाइलों की बिक्री की है। इससे यह स्मार्टफोन श्रेणी में एक दिन में बिक्री और लाभ के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन हो गया है।
Comments are closed.