मुंबई । ऑनर ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन ऑनर 9एन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लांच किया गया है। ऑनर 9एन के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है,जबकि 4जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट 13,999 रुपये में मिलेगा।
वहीं 4 जीबी रैम,128जीबी स्टोरेज वेरियंट 17999 रुपये में मिलेगा। फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+डिस्प्ले है। ऑनर 9एन में स्टोरेज के लिए 32 जीबी,64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
ऑनर 9एन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G वोल्ट , वाई-फाई,ब्लूटूथ,जीपीएस, जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की अपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Comments are closed.