न्यूज़ डेस्क : पिछले सात सफल सीजंस से बाल गायकों की मधुर आवाजों और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ रियलिटी टेलीविजन पर राज करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अब सीजन 8 के साथ लौट आया है। नए सीजन में जहां बाॅलीवुड प्लेबैक की गोल्डन तिकड़ी – अल्का याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानू जजों के रूप में नजर आ रही है, वहीं पॉपुलर एंकर मनीष पॉल इस शो को होस्ट कर रहे हैं। प्रतिभागियो के टैलेंट, जजों की जुगलबंदी और मनीष की कॉमिंग टाइमिंग के साथ दर्शकों को इस पूरे सीजन के दौरान मजेदार वीकेंड्स देखने को मिलेंगे।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स का होली स्पेशल एपिसोड इस शो के सभी फैंस के लिए यादगार रहेगा। सारे जजों और प्रतिभागियों के बीच होली का जबर्दस्त उत्साह, यकीनन इस एपिसोड का हाइलाइट होगा। तीनों जजों के बीच मस्ती भरी बातें और इन गिफ्टेड कंटेस्टेंट्स की जबर्दस्त परफॉर्मेंस, इस एपिसोड को देखने लायक बना देंगी! लेकिन इतना ही नहीं, इस एपिसोड में और भी बहुत कुछ है! इस शो में ठंडाई, गुजिया और उपहार भी बांटे गए, जहां कुमार सानू और उदित नारायण ने अपनी सहयोगी जज अलका याग्निक के प्रति प्यार जताया।
उत्सव का माहौल बढ़ाने के लिए कुमार सानू ने अल्का याग्निक के लिए गिफ्ट के रूप में गुजिया लाईं। उधर उदित नारायण भी पीछे नहीं थे। उन्होंने अल्का याग्निक को ठंडाई भेंट की। यह एक ठंडा पेय है, जिसे ज्यादातर होली के त्यौहार पर पिया जाता है।
ऐसे में आश्चर्य नहीं कि अल्का याग्निक भी अपने सहयोगी जजों के इस कदम से काफी प्रभावित हुईं। होली के उपहारों के साथ कुछ संगीतमय प्रस्तुतियों और बहुत-से डांस के साथ सारेगामापा का यह एपिसोड यकीनन समा बांध देगा।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स के होली स्पेशल एपिसोड में इन तीनों म्यूजिक लीजेंड्स को अपनी जिंदगी दिलचस्प कहानियां सुनाते देखिए, 7 मार्च और 8 मार्च को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Comments are closed.