बिग बॉस-11 सीजन के हरदिल अजीज कंटेस्टेंट रहे हितेन तेजवानी का पत्नी गौरी प्रधान संग एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। यह डांस बिग बी अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी के सुपरहिट सॉन्ग ‘जानू मेरी जान’ पर आधारित है, जिसने कि सुर्खियां बटोरना शुरु कर दिया है।
वैसे आपको बतला दें कि हितेन पत्नी के साथ फैमिली वेडिंग के लिए अमेरिका में हैं। इसलिए समझा जा रहा है कि यह डांस उन्होंने संगीत सेरेमनी के दौरान ही किया होगा और अब खुद ही उन्होंने वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बतलाते चलें कि हितेन और गौरी छोटे पर्दे की दुनिया के पॉपुलर कपल हैं।
दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन ऑडियंस द्वारा पसंद की जाती रही है। जहां तक हितेन के फिल्मी करियर का सवाल है तो आपको बतलाते चलें कि बिग बॉस प्रतिभागी बनने के बाद हितेन को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, वे संजय दत्त, माधुरी दीक्षित की मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर हितेन काफी उत्साहित हैं।
Comments are closed.