नई दिल्ली। दिल्ली के एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आंतकी का नाम अन्सारुल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह आतंकी 28 अक्टूबर को कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसआई इम्तियाज अहमद मीर की हत्या में शामिल था।
स्पेशल सेल उसके हर मूवमेंट पर पिछले 15-20 दिनों ने नजर रख रही थी और आज उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आतंकी की उम्र करीब 24-25 साल के करीब है और इसने अंग्रेजी से एमए भी किया है।
अन्सारुल पुलवामा का रहने वाला है और पिछले 4-5 साल से हिजबुल के संगठन के साथ जुड़ा हुआ है।
इम्तियाज अली की हत्या करने के लिए अन्सारुल ने अपनी गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल किया। उसकी महिला मित्र का नाम शेख सादिया है, जो प्रशासनिक सर्विसेज की तैयारी कर रही है। सादिया सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को भी जानती थी। हत्या वाले दिन सादिया इम्तियाज से पुलिस स्टेशन के पास मिली। पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है।
Comments are closed.