हीरो मोटोकाॅर्प ने नई सुपर स्पलेंडर की बाज़ार प्रस्तुति के साथ अपनी मोटरसाइकिल रेंज को और शक्तिशाली बनाया, इसकी आकर्षक कीमत 57,190 रू. (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है l
125 सी.सी. वर्ग में नई सुपर स्पलेंडर के साथ हीरो अपनी 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी को और मज़बूत बनाएगी l
लोकप्रिय मोटरसाइकिलों की अपनी रेंज को और शक्तिशाली बनाते हुए, दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता हीरो मोटोकाॅर्प लि. ने देश भर के बाज़ारों में नई ‘सुपर स्पलेंडर’ पेष कर दी है। घरेलू मोटरसाइकिल बाज़ार में अपने प्रभावी नेतृत्व को आगे बढ़ाते हुए, हीरो ने अपनी नई सुपर स्पलेंडर की आकर्षक कीमत 57,190 रू. (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है।
घरेलू मोटरसाइकिल बाज़ार में 50 प्रतिशत से भी ज़्यादा हिस्सा, देश में हीरो रेंज की मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता का प्रमाण है।
युवा प्रोफषनल्स को लक्ष्य बना कर पेश की गई, नई सुपर स्पलेंडर अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रदर्षन और सुविधा प्रदान करती है। यह सब कुछ स्पलेंडर ब्रांड के भरोसे, विष्वसनीयता और ईंधन सक्षमता के साथ अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराया गया है।
इस प्रस्तुति पर टिप्पणी करते हुए, श्री अशोक भसीन, हैड -सेल्स एंड कस्टमर केयर, हीरो मोटोकाॅर्प ने कहा, ‘‘देश में बिकने वाली हर दूसरी मोटरसाइकिल हीरो बाइक है। घरेलू मोटरसाइकिल बाज़ार में, हीरो मोटोकाॅर्प 125 सी.सी. में एक प्रमुख अग्रणी कम्पनी है जिसका बाज़ार हिस्सा 55 प्रतिशत से अधिक है। नई स्टाइिलष और परफारमेंस पर केंद्रित नई सुपर स्पलेंडर और अधिक मज़बूत हिस्सेदारी की दिषा मंे उठाया गया एक महत्वूपर्ण कदम है। नई सुपर स्पलेंडर में भारत के सर्वधिक भरोसेमंद ब्रांड्स मे ंसे एक – स्पलेंडर की खास विषेषताएं बनाई रखी गई हैं और यह निष्चित रूप से देश भर के ग्राहकों को आकर्षित करेंगी।’’
विषेषताएं
सुपर स्पलेंडर में अनेक विषेषताओं का संगम है जो निम्नलिखित सुवधिाएं प्रदान करती हैंः
सुरक्षाः आल टाइम हैडलैम्प आॅन ;।भ्व्द्धए साइड स्टैंड इंडीकेटर और साइड रिफ्लेक्टर;
आरामः बेहतर सीट संरचना, चैड़ा पिछला टायर और
उपयोगिताः सीट के नीचे सामान रखने का बड़ा स्थान और लाॅक के साथ साइड यूटिलिटी बाॅक्स
इसे और अधिक स्टाइल उपलब्ध कराने के लिए यह क्रोम फिनिष मॅफलर, स्लीक टेल लाइट और आधुनिक ग्राफिक्स के साथ आती है।
नई सुपर स्पलेंडर पांच प्रीमियम मेटेलिक रंगों – ब्लैक विद पर्पल, ब्लैक विद फायरी रेड, ब्लैक विद सिल्वर, कैंडी ब्लेज़िंग रेड और हैवी ग्रे में उपलब्ध है।
Comments are closed.