यहाँ यह लड़का नहीं बल्कि दो दुल्हन लेती है सात फेरे
शादी को लेकर दुनियाभर में आज भी बहुत सारी परम्पराए हैं l शादी को लेकर भारत के कई गांवों में आज भी अजीबोगरीब प्रथाएं मौजूद है l आपको एक ऐसे ही कथा के बारे में बता रहे हैं, जहां दो लड़कियां आपस में शादी कर लेती है l यह प्रथा गुजरात के देसी गांव उदयपुर में प्राचीन समय से चली आ रही हैl इस प्रथा के चलते दो लड़कियां की आपस में शादी करा दी जाती है l दुल्हन के जगह पर लड़के की बहन इन सारी रस्में को निभाती है l
यह यह रिवाज गुजरात के सूर्य खेड़ा अंबाला में रहने वाले परिवार राठौर समाज में यह प्रथा पिछले 300 सालों से निभाई जा रही है l शादी के समय लड़के की जगह घोड़े पर लड़के की बहन आती है ,पर वह बहन कुंवारी होनी चाहिए l शादी के बाद लड़की की बहन अपनी भाभी को ससुराल लाती है, और फिर वहां लड़के से शादी कराई जाती l लोगों का मानना है कि इस गांव के सारे देवता कुंवारे हैं जिस कारण कोई भी लड़का बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं जा सकता l इस कारण दुल्हन की शादी उसकी बहन से कराई जाती है l
Comments are closed.