नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड के गलियारों में काफी फेमस रही है. हेमा मालिनी को लेकर उनकी दीवानगी का आलम सातवें आसमान पर था. बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले धर्मेंद्र किसी भी कीमत पर उन्हें हासिल करना चाहते थे और शूटिंग के दौरान भी वे उनसे करीबी बढ़ाने के मौके तलाश ही लिया करते थे. ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र अपने रुतबे का इस्तेमाल करके, हेमा मालिनी के साथ बार—बार शॉर्ट रिपीट करते थे.
‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. धर्मेंद्र ने इसका फायदा उठाने का फैसला लिया और उन्होंने लाइट्सबॉय को पटा लिया. ताकि सीन के दौरान वे हेमा मालिनी को बार-बार अपनी बाहों में ले सकें. धर्मेंद्र ने लाइट्स बॉय के साथ एक कोड लैंग्वेज डेवलप कर ली थी. जब वे अपना कान खींचते तो इसका मतलब होता कि लाइट्सबॉय को कोई गलती करनी है. या तो वे ट्रॉली को अटका देते या फिर रिफ्लेक्टर गिरा देते. अगर वे अपना नाक छूते तो इसका मतलब है कि शॉर्ट को ओके कर दिया जाए. धर्मेंद्र हर रीटेक का 100 रु. दिया करते थे. कई-कई दिन तो लाइट्सबॉय की लॉटरी खुल जाती और वे 2,000 रु. तक बना ले जाते थे. इसे ही तो कहते हैं दीवानगी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.