कानपुर। शहर में लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके जावेद गैंग के लीडर और शातिर हिस्ट्रीशीटर विक्की गुप्ता को बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। वह दो साथियों संग रावतपुर स्थित एक गेस्ट हाउस के पास युवक को लूटकर भाग रहा था।
पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने बाइक से एक दारोगा को टक्कर मार दी। इस दौरान दो आरोपी भाग गए जबकि विक्की मकड़ीखेड़ा की ओर भागा तो कल्याणपुर पुलिस, रेलबाजार एसओ व स्वाट टीम ने घेरा। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा।
रावतपुर गांव निवासी 28 वर्षीय विक्की गुप्ता जावेद गैंग के सरगना जावेद का दाहिना हाथ हुआ करता था लेकिन कुछ समय पहले जावेद के जेल जाने के बाद उसने गैंग की कमान खुद संभाल ली। साथियों के साथ मिलकर उसने कल्याणपुर, बिठूर रोड, नवाबगंज, सचेंडी और पनकी आदि क्षेत्रों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था।
बुधवार रात करीब 10.30 बजे रावतपुर में रवेल पैलेस गेस्ट हाउस के पास विक्की ने साथियों रॉकी व साहिल के साथ बाइक से आकर कल्याणपुर निवासी पंकज कटियार से 9500 रुपये व मोबाइल लूट लिया। विरोध पर उसके सिर पर तमंचे की बट मार दी। युवक ने शोर मचाया तो लोग बदमाशों के पीछे दौड़े।
रास्ते में कल्याणपुर थाने के दारोगा भोलेंद्र चतुर्वेदी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने दारोगा को बाइक से टक्कर मार दी। रॉकी व साहिल गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। रॉकी व साहिल पैदल भाग निकले जबकि विक्की बाइक से मकड़ीखेड़ा की ओर भागा। सूचना पर दारोगा पुष्पराज भी टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने वायरलेस पर मैसेज दिया।
इस पर बिल्हौर से लौट रहे रेलबाजार एसओ संतोष सिंह व स्वाट टीम प्रभारी त्रदीप सिंह की टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया। मकड़ीखेड़ा के पास उसे घेर लिया गया तो विक्की ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में विक्की के बाएं पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.