न्यूज़ डेस्क : हरियाणा बनने के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में शादी से पहले या बाद हुए जबरन धर्मांतरण के सभी मामलों की जांच होगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने धर्मांतरण को गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों का खाका तैयार करने के आदेश पुलिस विभाग को दिए हैं। विज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण का मामला काफी गंभीर होता जा रहा है, इसलिए इसके ऊपर कानून बनाना बहुत जरूरी हो गया है।
उन्होंने डीजीपी को कहा है कि जब से हरियाणा बना है, तब से धर्म परिवर्तन कर शादी करवाने या शादी कर बाद में धर्म परिवर्तन करवाने के जो भी मामले सामने आए हैं, उन सभी में जांच करें। निकिता हत्याकांड को लेकर अनिल विज शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे।
एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सरकार से इस हत्याकांड पर जवाब मांगा है। प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है, जिस पर सदन में चर्चा होगी। नीरज शर्मा ने कहा कि ऐसे हत्याकांड भविष्य में न हों इसके लिए सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है।
निकिता की बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के सामने 26 अक्तूबर को हत्या कर दी थी। निकिता की हत्या करने वाले तौशीफ खान और उसके एक साथी ने पहले निकिता के अपहरण का प्रयास किया। अपहरण में कामयाब नहीं होने पर तौशीफ खान ने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
Comments are closed.