इन्दौर । इन्दौर के हर्षित शर्मा व रूचिर मंसद ने रोचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए 6 रेड राज्य स्नूकर रैंकिंग चैंपियनशिप के अंतिम सोलह में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी में नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा के चौथे दिन खेले गए मुकाबले में हर्षित ने भोपाल के आकाश मालवीय को 3-1 से तथा रूचिर ने इंदौर के ही हिमांशु खराडे को 3-1 से पराजित किया ।
दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में भोपाल के संदीप यादव ने इंदौर की सुनिता खण्डेलवाल को 3-0 से, भोपाल के भरत सिसौदिया ने इंदौर के विकास कनौजिया को 3-1 से, इंदौर की शादाब चिश्ती ने इंदौर के सरबजीतसिंह को 3-2 से, भोपाल के पीयूष कुशवाह ने भोपाल के ही गोपाल विश्वकर्मा को 3-1 से,
भोपाल के अनुराग गिरी ने इंदौर के सम्यक कटारिया को 3-0 से, भोपाल के सचिन परिहार ने भोपाल के प्रतीक जैन को 3-1 से, भोपाल के प्रियंक जायसवाल ने इंदौर के महेन्द्र चौहान को 3-0 से शिकसत देकर प्री-क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया।
Comments are closed.