वडोदरा। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मुंबई के खिलाफ 14 दिसंबर से होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के मैच के लिए बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव स्नेहल पारिख ने कहा, ‘कि पंड्या को बड़ौदा की टीम में जगह दी गई है। पांड्या यूएई में खेले गए एशिया कप के दौरान पीठ में दर्द के कारण अभी तक बाहर थे। वह रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं।’
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए पंड्या को ऑलराउंडर बाबा शफी पठान की जगह टीम में शामिल किया गया है। केदार देवधर के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में पंड्या के अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी हैं। बड़ौदा की टीम इस सत्र में पांच मैचों में एक जीत, तीन ड्रॉ और एक हार के साथ ही ग्रुप ए और ग्रुप बी की संयुक्त तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम 16वें स्थान पर बनी हुई है।
बड़ौदा टीम इस प्रकार है:
केदार देवधर, आदित्य वाघमोडे, विष्णु सोलंकी (उपकप्तान), यूसुफ पठान, स्वप्निल सिंह, भार्गव भट, सोएग ताई, रिषी अरोठे, लुकमान मेरिवाला, शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल (विकेटकीपर), धीरेन मिस्त्री, सोयेब सेपारिया, प्रत्यूष कुमार और हार्दिक पंड्या ।
Comments are closed.