नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख का जन्मदिन है और शाहरुख के बर्थडे का ग्रैंड सेलेब्रेशन अलीबाग में मनाया जा रहा है. ऐसे में उनके परिवार से लेकर बॉलीवुड के कई सुपरस्टार अलीबाग पहुंचे और यहां से सोशल मीडिया पर इस पार्टी के कई अपडेट्स भी दे रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच बुरी खबर भी आई है. दरअसल हर साल की तरह इस साल भी अपने सुपरस्टार शाहरुख खान का बर्थडे उनके फैन्स काफी एक्साइटमेंट के साथ मनाने उनके बांद्रा स्थित घर मन्नत के बाहर पहुंच गए. शाहरुख को बर्थडे विश करने के लिए सैकड़ों फैन्स की भीड़ उनके घर के बाहर रात भर जमा रही और इसी मौके का फायदा कई मोबाइल चोरों ने उठाया है.
SRK fans outside Mannat celebrating their idol's birthday together. ❤️❤️#HappyBirthdaySRK pic.twitter.com/Qfq68AR1at
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 1, 2017
उनका जन्मदिन मनाने और शुभकामनाएं देने के लिए रात में बड़ी संख्या में उनके फैन्स बांद्रा में उनके बंगले के बाहर पहुंचे थे. किसी ने केक काटा तो किसी मे गीत गाकर शुभकामनाएं दी. लेकिन बड़ी संख्या में भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कईयों के मोबाइल चुरा लिए. बांद्रा पुलिस के अनुसार रात में उनके पास 10 से 12 मोबाइल चोरी की शिकायतें आयी हैं. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. हालांकि कुछ पीड़ितों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि भीड़ में उनका मोबाइल चोरी हुआ है लेकिन पुलिस मिसिंग की शिकायत ही दर्ज की.
LIVE: #HappyBirthdaySRK! 🎂✨
The cake we cut at midnight right outside Mannat with all fellow SRK fans! pic.twitter.com/DTzb6Maxjs
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 1, 2017
बता दें कि आज शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान इस साल ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जल्द ही वह निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.