मुंबई : वैश्चिक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट दिखाने के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी आ गई है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी 11,700 के ऊपर निकल गया है। आज निफ्टी ने 11,655 तक गोता लगाया था जबकि सेंसेक्स 38,611.5 तक टूटा था।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी उछला है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 38,816 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,721 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
हालांकि बैंकिंग शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 28,054 के स्तर पर नजर आ रहाहै।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, एचसीएल टेक, सिप्ला, पावर ग्रिड, विप्रो, इंफोसिस और ओएनजीसी 3-1.4 फीसदी तक चढ़े हैं। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, वेदांता और एचडीएफसी बैंक 3.8-0.15 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में पीरामल एंटरप्राइजेज, सीजी कंज्यूमर, अजंता फार्मा, टोरेंट फार्मा और डिवीज लैब 5.3-2 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, एसजेवीएन, 3एम इंडिया और एनबीसीसी 1.3-0.8 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मोहोता इंडस्ट्रीज, डायनामिक टेक, जय कॉर्प, रुबी मिल्स और ला ओपाला 7.8-6.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में भारतीय इंटरनेशनल, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, सिगनेट इंडस्ट्रीज, एरो ग्रीनटेक और ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस 5.6-2.3 फीसदी तक टूटे हैं।
Comments are closed.