23 दिसंबर से दिल्ली एम्स के आधे डॉक्टर छुट्टी पर, 10 जनवरी तक मरीजों के ऑपरेशन भी टले

नई दिल्ली। 23 दिसंबर से दिल्ली एम्स के आधे डॉक्टर अवकाश पर चले जाएंगे। करीब 20 दिन तक एम्स में मरीजों को उपचार पाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 10 जनवरी तक चलने वाले इस शीतकालीन अवकाश के कारण एम्स में मरीजों के ऑपरेशन भी फिलहाल डॉक्टरों ने वापस आने के बाद ही करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार गंभीर मरीजों को छोड़ अन्य को 10 जनवरी के बाद आकर ही डेट लेने की सलाह दी जा रही है।

हालांकि एम्स प्रबंधन ने अस्पताल की व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए 23 से 31 दिसंबर और 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 50-50 फीसदी डॉक्टरों को अवकाश पर जाने की अनुमति दी है। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि डॉक्टरों के अवकाश के चलते मरीजों की सेवा में अवरोध नहीं होना चाहिए। वहीं सूत्रों की मानें तो एम्स में जिस डॉक्टर के पास मरीज का उपचार चल रहा है उसे दूसरे से इलाज कराने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इलाज के मध्य अवकाश के चलते मरीज को कुछ दिन इंतजार की सलाह दी जाती है।

एम्स प्रबंधन के एक अधिकारी का कहना है कि दो चरणों में शीतकालीन अवकाश को रखा है। ताकि चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित न हो सकें। अब किस चरण में कौन अवकाश पर जाएगा, इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन ने विभाग को ही सौंपी है। हालांकि डॉक्टर भी मरीजों को अवकाश के बाद ही दिखाने की सलाह दे रहे हैं। फिर भी जिन मरीजों को इसके बारे में जानकारी नहीं है वे संबंधित डॉक्टर से इस बारे में पता कर सकते हैं। ताकि अवकाश के चलते उन्हें एम्स में आकर परेशानी न हो।

Comments are closed.