कैनबरा। वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप अगले साल जनवरी में होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की शीर्ष-10 में से आठ महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। इसमें हालांकि, कैरोलीना वोज्नियाकी और एलिना स्वितोलीना हिस्सा नहीं ले पाएंगी। टूर्नामेंट के निदेशक लॉरेंस रॉबर्टसन ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि विश्व की कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने अगले साल जनवरी में सिडनी आने का फैसला लिया है।
Related Posts
Comments are closed.