बैडमिंटन: बड़ा उलटफेर करते हुए गुरुसाई दत्त क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे, जानें किस भारतीय खिलाड़ी को हराया

बासेल: राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरुसाई दत्त ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुरुसाई के अलावा सैयद मोदी ग्रांप्री विजेता समीर वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग में विपरीत हालात में जीत के साथ टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है. टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे गुरुसाई दत्त ने हमवतन सौरभ वर्मा को सीधे गेम में 21-18 21-14 से हराया जबकि दूसरे वरीय समीर को जापान के यू इगाराशी को 11-21 21-18 21-16 से हराने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा. सौरभ दुनिया के 64वें नंबर के खिलाड़ी हैं.अगले दौर में गुरुसाईदत्त थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारियोन जबकि समीर जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ेंगे.

महिला एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का को हालांकि जापान की दूसरी वरीय मिनात्सु मितानी के खिलाफ 8-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा. कल रात पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी ने पो ली वेई और यांग मिंग से की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-17 14-21 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
महिला वर्ग के ही मुकाबले में अनुरा प्रभुदेसाई हालांकि शीर्ष वरीय जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ 12-21 12-21 की शिकस्त से प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

Comments are closed.