बेटे जसमीत को डेरा प्रमुख की गद्दी सौंपने के पक्ष में नहीं है गुरमीत राम रहीम

रोहतक। साध्वी दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मुलाकात करने के लिए उसकी मां नसीब कौर परिवार के सदस्यों के साथ सुनारिया पहुंची। इस दौरान गद्दी सौंपने को लेकर मां ने गुरमीत से चर्चा की। सूत्रों की मानें तो गुरमीत बेटे जसमीत को गद्दी सौंपने के पक्ष में नहीं है, इसलिए मां खुद गुरमीत से इस संदर्भ में बातचीत करने पहुंची हैं।

सोमवार करीब पौने तीन बजे राम रहीम की मां नसीब कौर, बेटा जसमीत, बेटी चरणप्रीत और दामाद शान-ए-मीत के साथ गाड़ी से सुनारिया जेल पहुंचे। जेल के बाहर पुलिस के नाके पर गाड़ी की जांच करने के बाद उन्हें जेल परिसर की तरफ जाने दिया। जेल प्रशासन ने परिवार के सदस्यों की बारी-बारी से गुरमीत से मुलाकात करवाई। करीब आधा घंटा बाद परिजन मुलाकात कक्ष से बाहर निकले और सिरसा की तरफ रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो डेरे की गद्दी को लेकर परिजनों ने विचार-विमर्श किया।

डेरे की गद्दी खाली होने से अनुयायियों पर भी फर्क पड़ा है, इसलिए शीघ्र ही किसी को गद्दी सौंपी जानी चाहिए। गद्दी सौंपने को लेकर बेटे जसमीत को नाम सबसे ऊपर चल रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। गुरमीत बेटे जसमीत को गद्दी सौंपने के पक्ष में नहीं है, इसलिए मां खुद गुरमीत से इस संदर्भ में बातचीत करने पहुंची हैं।

परिजनों ने गुरमीत से पिछले दिनों पंचकूला हिंसा प्रकरण में एसआइटी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर भी चर्चा की। परिजनों ने गुरमीत को भरोसा दिलाया गया कि अदालत में वकील मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.