नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भ्रष्ट सौदा करने के आरोपी भारतीय मूल के एक कारोबारी परिवार द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे निजी विमान के परिचालन पर यहां की एक अदालत ने रोक लगा दी है. बॉबाडियर ग्लोबल 6000 अभी कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जोहानिसबर्ग के उच्च न्यायालय ने उसे उतारने और शहर के बाहरी इलाके में स्थित लानसेरिया हवाईअड्डे में रखने को कहा है. लोक प्रसारक एसएबीसी की खबर के मुताबिक गुप्ता परिवार इस विमान का इस्तेमाल करता रहा है और परिवार की तरफ से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अदालत ने गुप्ता परिवार को विमान सुपुर्द करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे विवादित भारतीय कारोबारी परिवार गुप्ता बंधुओं के स्थायी निवासी का दर्जा छीनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. पुलिस द्वारा कथित रिश्वत मामले में वांछित फरार आरोपी अजय गुप्ता से यदि उनका स्थायी निवासी दर्जा छीन लिया जाता है तो उनके दक्षिण अफ्रीकी पहचान दस्तावेजों का कोई महत्व नहीं रह जाएगा. और इस वजह से उसकी बैंकिंग सुविधा तक पहुंच भी खत्म हो जाएगी. ध्यान हो कि इस मामले के आरोपी अजय भारत में जन्में उन तीन गुप्ता बंधुओं में से एक हैं जो दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं.
इस समय भ्रष्टावार के आरोपों के चलते वह पुलिस की जांच के दायरे में है. देश में रिश्वत मामलों पर नजर रखने वाली एजेंसी ने उन पर देश के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से अनुचित संबंध होने का आरोप भी लगाया है.
Comments are closed.