लागोस : उत्तर पश्चिम नाइजीरिया के सोकोटो राज्य में रविवार रात बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। गवर्नर अमिनू वजीरी तांबूवाल ने यह जानकारी दी है। श्री तांबूवाल ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि रविवार रात कुछ हथियारबंद दस्युओं ने गोरान्यो शहर में लोगों पर हमला किया और अंधाधुंध की गई इस गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा” कल रात से सोमवार सुबह तक हमें गोरान्यो शहर में इस भीषण गोलीबारी का सामना करना पड़ा जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए हैं। हम और लोगों की संख्या अभी नहीं बता सकते हैं लेकिन यह तय है कि कम से कम 30 लोगों की मौत तो हुई है।”
उन्होंने इस क्षेत्र में और अधिक सैनिकों की तैनाती तथा संसाधनों को भेजे जाने की मांग की है ताकि इस तरह की सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटा जा सके।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोटर साइकिलों पर सवार 150 से 200 दस्यु जंगल से अचानक शहर के बाजार की तरफ आए और लोगों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी और उनका इरादा लोगों की हत्याएं करना ही था।
Comments are closed.