गुजरात : सरकार ने हिंदी भाषी प्रांतो से आये लोगो से अपील कर रही है अपने घर लौट जाने को। हिंदी भाषी क्षेत्र से आये ज्यादातर प्रवासी गुजरात के उद्योगिक इलाके में काम करते है।
जैसे की सूरत,राजकोट,जामनगर,अहमदाबाद इन शहरों में उत्तर भारतीयों पर हो रह हमलो को लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है,
जिसके परिणामस्वरूप हमलो के बाद हिन्दीभाषी लोगो के गुजरात से बाहर जाने की या घर लौट जाने की अपील की है ,हम आपको बता दे इस मुद्दे को लेकर राजनीती भी काफी गर्म हो गयी है
जहां विपक्षी दल कांग्रेस गुजरात सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रही है। अबतक इन हमलो को लेकर 431 लोग गिरफ्तार किये जा चुके है।
Comments are closed.