ज्वालामुखी विस्फोट तीन दिन बाद भी निकाले जा रहे शव, मृतकों की संख्या 60 के पार

 ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे में से लगातार शवों के निकलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार (5 जून) को एक बार फिर से मलबे में से शव निकलाने का काम शुरू हुआ, जिसके बाद मृतकों की संख्या 65 पहुंच गई है.

आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्त ने दी जानकारी
आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गई. घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है. इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.

Comments are closed.