नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यहां बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 मैच के आयोजन के साथ भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्थलों की संख्या 50 हो गयी. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है और इस तरह से वह देश का 50वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्थल भी बन गया. भारत का पहला मैच स्थल मुंबई का जिमखाना ग्राउंड था, जहां भारतीय टीम ने 15 से 18 दिसंबर 1933 के बीच टेस्ट मैच खेला था.
भारत इनमें से अब तक 48 स्टेडियमों में खेल चुका है. पटना का मोइनउल हक स्टेडियम और ग्रेटर नोएडा का ग्रेटर नोएडा स्पोट्र्स काम्पलेक्स दो ऐसे स्टेडियम हैं जहां अंतरराष्ट्रीय मैच तो खेले गये हैं, लेकिन उनमें भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था.तिरूवनन्तपुरम का यह दूसरा स्टेडियम है, जहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. इससे पहले यूनिवर्सिटी स्टेडियम में दो वनडे मैच खेले गये. इनमें से आखिरी वनडे 25 जनवरी 1988 को खेला गया था. तब वर्तमान कप्तान विराट कोहली का जन्म भी नहीं हुआ था.
लेकिन वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उस मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से जीता था. सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थलों का रिकार्ड भारत के नाम पर ही है. उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है जिसके 23 स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गये हैं.
इनके बाद आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (दोनों 21), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (दोनों 16) , वेस्टइंडीज (15), श्रीलंका (दस) और बांग्लादेश (आठ) का नंबर आता है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.