ग्रीन पहल : पंचकूला को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करेगा हरियाणा सरकार

हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड 77 मेगावॉट पर लगाएगा सौर ऊर्जा संयंत्र

म्हारा गांव, जगमग गांव योजना से 5080 गांवों में की जा रही 24 घंटे बिजली आपूर्ति

 

 

 

न्यूज़ डेस्क : हरियाणा सरकार पंचकूला को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने जा रही है। सरकार ने तय किया है कि इसके लिए शहर की 20 प्रतिशत बिजली की जरूरत को सौर ऊर्जा से पूरा किया जाएगा। 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए कहा है कि हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड 77 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना से 5080 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के बाद अन्य गांवों को इस योजना से जोड़ने की सरकार तैयारी कर रही है।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने बजट 2021-22 में ग्रामीण क्षेत्रों को रोशन करने के लिए 6000 सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट, 12 वॉट की 5000 एलईडी और सीसीटीवी कैमरा वाली 1000 हाईमास्ट एलईडी लाइट लगाने की बात कही है। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाला हरियाणा देश का दूसरा राज्य बन गया है। 

 

 

 

बिजली के नव एवं नवीनीकरण के पहले चरण में हरियाणा में 15000 ऑफ-ग्रिड सौर पंप और दूसरे चरण में 35000 ऑफ ग्रिड सौर पंप स्थापित किए जाने थे, सरकार ने एक साल में इस घोषणा का 75 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। गौशालाओं को रोशन करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाने का प्रस्ताव है। 

 

 

 

नलकूप कनेक्शन के लिए किसानों को राहत

नलकूप कनेक्शन की प्रतीक्षा कर रहे किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने सभी लंबित आवेदनों के लिए नई नीति बनाई है। इस नई नीति के तहत ही किसानों को नलकूप के कनेक्शन दिए जाएंगे। डिस्कॉम द्वारा पांच सितारा ऊर्जा दक्ष पंपसेट रियायती दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और अब डिस्कॉम द्वारा तीन सितारा ऊर्जा दक्ष पंपसेट की अनुमति भी सरकार ने दी है।

 

 

 

तीन साल में 10 लाख स्मार्ट मीटर का लक्ष्य

हरियाणा डिस्कॉम ने तीन वर्षों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्य के लिए डिस्कॉम ने एनर्जी एफिशिएंट सर्विस लिमिटेड के साथ काम करने की योजना बनाई है। दिसंबर 2020 तक राज्य में 2.15 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

 

Comments are closed.