अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल- डील्स की एक झलक
ऽ 160 मिलियन से अधिक उत्पादों का विकल्प- पिछले त्योहारी मौसम के मुकाबले 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी ऽ इतिहास में पहली बार प्राइम सदस्यों के लिये सेल 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें मोबाइल ब्रांड्स जैसे कि नोकिया एवं रेडमी, सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक, टीसीएल और बीपीएल जैसे टीवी ब्रांड्स, बड़े उपकरण और प्रमुख इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांड्स जैसे कि एचपी, डेल, कैनन, बोस एवं जेबीएल के प्राइम आॅन्ली आॅफर्स उपलब्ध होंगे ऽ शाओमी, टीसीएल व बीपीएल; सैमसंग, बीपीएल, आइएफबी जैसे ब्रांड्स का एक्सक्लूसिव लाॅन्चऽ गैप, न्यूबैलेंस और अंडर आॅर्मर जैसे एक्सक्लूसिव ब्रांड्स सहित अमेज़न फैशन पर शानदार डिस्काउंट्स ऽ होम एंड किचन, एफएमसीजी उत्पादों, किताबों, खिलौनों और बेबी जैसी श्रेणियों में बेहतरी डिस्काउंट्स और शानदार डील्स; अमेज़न डिवाइसेज- फायर टीवी स्टिक और किंडले पर बेमिसाल डील्स ऽ अमेज़न पे बैलेंस को 5000 रूपये से टाॅप अप कराने पर 10 प्रतिशत के कैशबैक और एचडीएफसी क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स के जरिये 5000 रूपये से अधिक की खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत के कैशबैक के साथ ग्राहकों के लिये अधिक बचत की पेशकश
ऽ नो काॅस्ट ईएमआइ एवं एक्सचेंज स्कीम्स के साथ शाॅपिंग बनी और भी किफायती। अब 3,000 रूपये से अधिक का सामान सिर्फ 250 रूपये प्रतिमाह के भुगतान पर खरीदें ऽ बाय नाउ, पे नेक्स्ट ईयर- एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स से ट्रांजैक्ट करने वाले और 3 महीने अथवा 6 महीने की अवधि का ईएमआइ विकल्प इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को ईएमआइ से तीन महीनों की छुट्टी दी जायेगी ऽ ।उं्रवदण्पद एप्प पर खरीदारी करने वाले 10 भाग्यशाली विजेताओं को यात्रा से 1.5 लाख रूपये का 1 साल की फ्री ट्रैवेल जीतने का मौका मिलेगा l
सितंबर 2017: ।उं्रवदण्पद ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी सेल- ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की घोषणा की है। आकर्षक कीमतों में हजारों ब्लाॅकबस्टर डील्स की खरीदारी करने के लिये तैयार हो जायें। अब तक के इतिहास में पहली बार, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सिर्फ प्राइम सदस्यों के लिए 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके बाद 21 सितंबर को देर रात 12 बजे से शेष ग्राहकों के लिये इस सेल की शुरूआत होगी और यह सेल 24 सितंबर को रात 11ः59 बजे तक चलेगी। इस दौरान ।उं्रवदण्पद के सभी ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटाॅप, वाशिंग मशीन्स, टीवी, एयर कंडिशनर्स, रेफ्रिजरेटर्स जैसे बड़े एप्लायंसेज, बेबी प्राॅडक्ट्स, खिलौने, शूज, क्लाॅदिंग एंड एसेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, होम एंड किचन प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, स्टेशनरी प्रोडक्ट्स और अन्य में आकर्षक कीमतों पर शानदार डील्स चुनने का मौका मिलेगा।
मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट, कैटेगरी मैनेजमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘।उं्रवदण्पद के ग्राहकों को शानदार डील्स मिलने वाली हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होंगी। हमारी द ग्रेट इंडियन सेल के जरिये हम सभी प्रकार की उत्पाद श्रेणियों में हजारों ब्रांड्स और विक्रेताओं के उत्पादों की व्यापक श्रृंखला पर बेहतरीन डील्स की पेशकश करने के लिये उत्साहित हैं। देश भर के ग्राहक अधिक तेज व भरोसेमंद डिलीवरी के आश्वासन के साथ अपने पसंदीदा उत्पाद खरीद सकते हैं। हमेशा की तरह इस ग्रेट इंडियन सेल में हर किसी के लिये कुछ-न-कुछ डील्स शामिल हैं।‘‘
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल डील्स पर एक नजर:
केवल प्राइम सदस्यों के लिये ऽ अमेज़न एक्सक्लूसिव मी मैक्स 2 32 जीबी सिर्फ 12,999 रूपये में ऽ प्राइम एक्सक्लूसिव रेडमी 4 और रेडमी 4ए की बिक्री ऽ एक खरीदें, एक मुफ्त पायें! 94,990 रूपये में टीसीएल 65 इंच का 4के यूएचडी एलईडी स्मार्ट टीवी खरीदें और टीसीएल 32 इंच टीवी मुफ्त पायें ऽ बीपीएल 25 लीटर का कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन 7,990 रूपये में खरीदें ऽ फिटबिट चार्ज 2 ऐक्टिविटी ट्रैकर 30 प्रतिशत की छूट के साथ 10499 रूपये में
अमेज़न डिवाइसेज पर सिर्फ प्राइम सदस्यों के लिये डील्स ऽ किंडले ई-रीडर्स पर 5,000 रूपये तक के आॅफर्स ऽ प्राइम सदस्यों के लिये फायर टीवी स्टिक पर 500 रूपये की छूट$499 रूपये का अतिरिक्त कैशबैक पायें
लार्ज एप्लयांसेज एवं टेलीविजन ऽ एलजी, वोल्टास और कॅरियर एसी पर 10,000 रूपये तक की छूट ऽ सैमसंग, बीपीएल, आइएफबी, बोश और हायर की वाॅशिंग मशीनों पर 35 प्रतिशत तक की छूट पायें ऽ सैमसंग, एलजी और व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर्स और आइएफबी, एलजी एवं सैमसंग के माइक्रोवेव्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट ऽ हिंदवेयर, एलिका और फैबर की चिमनियों पर 60 प्रतिशत तक की छूट ऽ टेलीविजन पर 40 प्रतिशत तक की छूट, नो काॅस्ट ईएमआइ और टेलीविजन के एक्सचेंज पर 20,000 रूपये तक की छूट ऽ रेफ्रिजरेटर्स एवं वाॅशिंग मशीनों पर 10,000 रूपये तक के एक्सचेंज आॅफर्स ऽ वाॅशिंग मशीनों और रेफ्रिजरेटर्स पर नो काॅस्ट ईएमआइ सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स$बजाज फिनसर्व कार्ड्स पर 900 रूपये प्रतिमाह से शुरू हो रहे हैं
ऽ एक खरीदें, एक मुफ्त पायें आॅफर- बीपीएल 7.5 किग्रा की फुली आॅटोमैटिक वाॅशिंग मशीन 18,490 रूपये में खरीदें और बीपीएल 20लीटर का सोलो माइक्रोवेव फ्री पायें; एक आइएफबी 7 किग्रा की फुली आॅटोमैटिक वाॅशिंग मशीन 26,990 रूपये में खरीदें और आइएफबी 17 लीटर का सोलो माइक्रोवेव मुफ्त में पायें ऽ अमेज़न एक्सक्लूसिव- बीपीएल माइक्रोवेव खरीदें, जिसकी शुरूआती कीमत महज 3,790 रूपये है; 4,500 रूपये की शुरूआती कीमत पर आइएफबी माइक्रोवेव ओवन्स खरीदें ऽ अमेज़न एक्सक्लूसिव- एलजी इंवर्टर स्पिल्ट एसी 1080 रूपये प्रतिमाह की ईएमआइ पर खरीदें ; वोल्टास स्पिल्ट और विंडो एयर कंडिशनर्स 1100 रूपये प्रतिमाह की शुरूआती कीमत में खरीदें; केनस्टार 1.5 टन 5 स्टार एसी 960 रूपये प्रतिमाह में खरीदेंऽ फायर टीवी स्टिक का इस्तेमाल कर मामूली खर्च में अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने के लिये ढेरों आॅफर्स
स्मार्टफोन्स एवं कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स ऽ मोबाइल फोन्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट- एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, मोटो, एलजी, सोनी, पैनासोनिक, बोश, जेबीएल, एचपी, डेल, कैनन और अन्य द्वारा टाॅप आॅफर्स ऽ अमेज़न एक्सक्लूसिव्स के रूप में 160 स्मार्टफोन्स एवं 100 से अधिक इलेक्ट्राॅनिक्स उपलब्ध ऽ शाओमी के मी मैक्स 2 (32 जीबी), मी फिटनेस बैंड, एचपी साॅकेट प्रिंटर का लाॅन्च और सैमसंग व एप्पल जैसे ब्रांड्स की ओर से अन्य पेशकश ऽ हाॅफ-प्राइस इलेक्ट्राॅनिक स्टोर (न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट) और न्यूनतम 15,000 आॅफ स्टोर्स जैसे विशेष स्टोर्स डील्स ढूंढने वालों को टाॅप डिस्काउंट्स प्राप्त करने में सक्षम बनायेंगे ऽ शीर्ष आॅडियो ब्रांड्स के हेडफोन्स एवं स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट और बोस क्यूसी 25 हेडफोन्स पर 40 प्रतिशत की छूट ऽ कैमरा एवं एसेसरीज पर 55 प्रतिशत तक की छूट और नो काॅस्ट ईएमआइ आॅफर्सऽ वीयरेबल्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट, जिसकी रेंज 1,300 रूपये से शुरू हो रही है ऽ लैपटाॅप्स पर 15,000 रूपये तक की छूट, एक्सचेंज और नो काॅस्ट ईएमआइ आॅफर्स ऽ टैबलेट्स पर 45 प्रतिशत तक की छूट, एक्सचेंज आॅफर्स लागू हैं ऽ स्टोरेज डिवाइसेज पर 60 प्रतिशत तक की छूट
होम एवं किचन तथा फर्नीचर ऽ वाॅटर प्यूरीफायर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट; लिवप्योर ग्लो आरओ$यूवी वाॅटर प्यूरीफायर 9,299 रूपये में ऽ क्लीनिंग सप्लाइज, पावर और हैंड टूल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूटऽ गोदरेज सेफ्स, बाथरूम फिक्सचर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूटऽ लाॅन एवं गार्डेन सेलेक्शन जैसे कि पाॅट्स, प्लांटर्स और टूल्स एवं सोलर लाइट्स व लैम्प्स पर 60 प्रतिशत तक की छूटऽ टाॅप ब्रांड्स की बेडशीट्स पर 30-50 प्रतिशत की छूटऽ पर्दों पर 60 प्रतिशत तक की छूट; कुशन कवर 399 रूपये में उपलब्ध; कार्पेट्स एवं रग्स पर 70 प्रतिशत तक की छूटऽ एलईडी बल्ब्स पर 55 प्रतिशत तक की छूटऽ बार्बेक्यू और आउटडोर कुकिंग पर 60 प्रतिशत तक की छूटऽ बेड्स, रेक्लाइनर्स, डाइनिंग सेट्स और सोफा पर 60 प्रतिशत तक की छूट
एप्परेल, एसेसरीज, शूज और लगेज ऽ टाॅप फैशन ब्रांड्स के 3 लाख से अधिक स्टाइल्स पर 40-80 प्रतिशत की छूट ऽ लीवाॅय पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट, जैक एंड जोन्स पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट, डब्ल्यू पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट, एडिडास पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट, बाटा पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट, फास्टट्रैक सनग्लासेज पर न्यूनतम 40 प्रतिशत की छूट, इनविक्टा पर न्यूनतम 40 प्रतिशत की छूटऽ स्काइबैग्स, अमेरिकन टुरिस्टर, सफारी, डेल्से और टाॅमी हिल्फिगर सहित सभी शीर्ष लगेज ब्रांड्स पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूटऽ अमेज़न एक्सक्लूसिव्स जैसे कि जीएपी पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट। न्यू बैलेंस और अंडर आर्मोयू पर 50 प्रतिशत तक की छूटऽ न्यू टाइम बाउंड इन फोकस कैम्पेन्स से नये यूजर्स को आसानी से उत्पाद ढूंढ़ने में मदद मिलेगी ऽ चुनिंदा स्टाइल्स पर 30 प्रतिशत तक का अमेज़न कैशबैक, इसके लिये ट्रांजैक्शन की कोई न्यूनतम वैल्यू निर्धारित नहीं की गई है
स्पोर्ट्स एवं फिटनेस ऽ स्पोर्ट्स एवं फिटनेस और जिम उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूटऽ 1699 रूपये में गोक्कीऽ डम्बेल सेट्स पर शेकर्स एवं बाॅटल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूटऽ बैडमिंटन उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूटऽ क्रिकेट एवं फुटबाॅल उत्पादों पर 40 प्रतिशत तक की छूट; स्केटिंग उत्पादों पर 30 प्रतिशत तक की छूट ऽ योगा मैट्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट, होम जिम्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट ऽ साइकिल्स पर 25 प्रतिशत तक की छूट
आॅटोमोबाइल: ऽ टाॅप हैलमेट ब्रांड्स जैसे कि स्ट्ड्स, वेगा और स्टीलबर्ड पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट ऽ फिलिप्स, हनीवेल और अन्य द्वारा कार एयर प्यूरीफायर्स पर न्यूनतम 25 प्रतिशत की छूट
ट्वाॅयज एवं बेबी ऽ ट्वाॅयज एवं गेम्स पर 20 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की छूट ऽ पोकर एवं पार्टी गेम्स पर न्यूनतम 25 प्रतिशत की छूट ऽ फिजेट स्पिनर्स पर न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट ऽ स्ट्रोलर्स, प्रैम्स पर न्यूनतम 35 प्रतिशत की छूट ऽ बेबी कार सीट्स और सेफ्टी तथा बेबी केयर उत्पादों पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट ऽ बेबी बेडिंग, बेबी ऐक्टिविटी और एन्टरटेनमेंट पर 50 प्रतिशत तक की छूट
ब्यूटी और पर्सनल केयर ऽ फिटबिट स्मार्टवाॅचेज पर 30 प्रतिशत तक की छूट ऽ ट्रिमर्स, शेवर्स, हेयर ड्रायर्स और स्ट्रेटनर्स सहित सिस्का पर्सनल केयर उत्पादों की रेंज पर न्यूनतम 40 प्रतिशत की छूट ऽ लाइफलाॅन्ग मसाजर्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट पायें, फूट एवं बाॅडी मसाजर्स की एक अमेज़न एक्सक्लूसिव रेंज ऽ मेबलीन, लोरियल, नीविया, एक्स जैसे ब्रांड्स के मेक-अप पर न्यूनतम 25 प्रतिशत की छूट ऽ वीएलसीसी मेक-अप पर फ्लैट 45 प्रतिशत की छूट ऽ मसलब्लेज स्पोट्र्स सप्लीमेंट्स पर 35 प्रतिशत कर छूट ऽ आॅप्टिमम न्यूट्रिशन स्पोट्र्स सप्लीमेंट्स पर 25 प्रतिशत तक की छूट ऽ मसलटेक स्पोट्र्स सप्लीमेंट्स पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट ऽ विटामिंस एवं सप्लीमेंट्स पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट
मीडिया, साॅफ्टवेयर एवं गेमिंग ऽ लोकप्रिय गेम्स पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट ऽ बेस्टसेलिंग साॅफ्टवेयर पर न्यूनतम 40 प्रतिशत की छूट ऽ पीएस4 कंसोल्स पर न्यूनतम 1800 रूपये की छूट ऽ एचटीसी वाइव- एचटीसी वाइव पर फ्लैट 12,000 रूपये की छूट ऽ टैली ईआरपी 9 सिल्वर पर फ्लैट 3,740 रूपये की छूट ऽ बाइजू’स लर्निंग पर 25 प्रतिशत तक की छूट अमेज़न डिवाइसेज किंडल अनलिमिटेडऽ किंडल अनलिमिटेड 12 महीने के प्लान के लिये 1,499 रूपये $ प्राइम ग्राहकों के लिये 100 रूपये का कैशबैक किंडल ई-रीडर ऽ किंडल ई-रीडर्स पर 4,500 रूपये तक की छूटऽ ई-रीडर और डिवाइस कवर को एकसाथ खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रूपये (किंडल पर 500 रूपये और पेपरव्हाइट पर 2000 रूपये) तक का अतिरिक्त कंटेंट प्रोमो आॅफर मिलेगा ऽ ग्राहक दिवाली आर्ट के दौरान सभी क्रेडिट कार्ड्स पर जीरो काॅस्ट ईएमआइ पर सभी किंडल डिवाइस खरीदने में भी सक्षम होंगे किंडल ई-बुक्स ऽ भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेखकों की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों और भारतीय भाषाओं की किताबों सहित ईबुक्स पर फ्लैट 75 प्रतिशत की छूट फायर टीवी स्टिक ऽ फायर टीवी स्टिक पर फ्लैट 500 रूपये की छूट
स्पेषल आॅफर्स ऽ अमेज़न पे पर 10 प्रतिषत अतिरिक्त कैषबैक – ग्राहक अपना अमेज़न पे बैलेंस भी टाॅप अप करा सकते हैं। इस पर उन्हें 500 रूपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। अमेज़न पे बैलेंस का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को तेज एवं आसान चेकआउट, तीव्र रिफंड के साथ ।उं्रवदण्पद पर सुविधाजनक एवं सुरक्षित खरीदारी का अनुभव मिलेगा।
ऽ ल्ंजतंण्बवउ – इस इवेंट के दौरान अमेज़न एप्प पर 500 रूपये से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को ल्ंजतंण्बवउ से आकर्षक आॅफर्स मिलेंगे। इसमें घरेलू होटलों पर 1,250 रूपये की फ्लैट छूट, घरेलू राउंड ट्रिप फ्लाइट बुकिंग पर 1,000 रूपये की फ्लैट छूट जोकि 5000 रूपये की न्यूनतम बुकिंग पर मान्य होगी, शामिल है। 10 लकी विजेताओं को 1.5 लाख रूपये मूल्य की 1 साल की मुफ्त यात्रा पाने का भी मौका मिलेगा।ऽ एचडीएफसी कार्ड्स – कैशलेस का विकल्प अपनाने वाले ग्राहक भी आकर्षक कैशबैक्स का आनंद उठा सकते हैं। एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डों से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
खरीदारी बन रही है अब और भी किफायती ऽ बाय नाउ, पे नेक्स्ट ईयर – एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स के जरिये ट्रांजैक्शन करने वाले और 3 महीने या 6 महीने की अवधि पर ईएमआइ विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को तीन महीनों तक ईएमआइ भरने से छुट्टी मिलेगी। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को ट्रांजैक्शन के बाद फौरन ईएमआइ नहीं चुकानी होगी, बल्कि तीन महीनों के बाद भुगतान करना होगा। ऽ नो काॅस्ट ईएमआइ – उपभोक्ता कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एप्लायंसेज और स्मार्टफोन्स में विभिन्न उत्पादों में ‘‘नो काॅस्ट ईएमआइ‘‘ प्रोग्राम के तहत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ईएमआइ का विकल्प चुन सकते हैं। ऽ ईएमआइ- अमेज़न ने खरीदारी को और किफायती बनाने के लिए 11 बैंकों के साथ भी साझेदारी की है। ग्राहकों को बजाज फिनसर्व लिमिटेड के साथ 6 अवधि के विकल्पों (3ध्6ध्9ध्12ध्18ध्24 महीनों) की पेशकश की जायेगी।ऽ एक्सचेंज – 65 से अधिक शहरों में ग्राहक स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर्स, टीवी, वाशिंग मशीन आदि जैसे उत्पादों पर एक्सचेंज स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं।ऽ अब अपने मोबाइल को किसी अन्य मोबाइल या बड़े उपकरण के लिये एक्सचेंज करें – ग्राहक अब अपने पुराने मोबाइल्स एक्सचेंज करा सकते हैं और बदले में सिर्फ मोबाइल की खरीदारी पर ही नहीं, बल्कि अन्य श्रेणियों जैसे कि वाॅशिंग मशीन्स, रेफ्रिजरेटर्स, टेलीविजन, लैपटाॅप्स, टैबलेट्स, एसी इत्यादि खरीदने पर भी छूट पा सकते हैं। ऽ इंस्टालेषन सेवायें – बड़े उपकरण खरीदने वाले ग्राहक अमेज़न द्वारा प्रबंधित आसान इंस्टालेशन सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने एलजी, बीपीएल, व्हर्लपूल, बोश एवं हायर आदि जैसे प्रमुख ब्रांडों के साथ साझेदारी की है। अमेज़न द्वारा टेलीविजन एवं वाॅशिंग मशीनों के लिये फ्री इंस्टालेशन सेवायें उपलब्ध कराई जाती हैं।
Comments are closed.