ग्रेसिम ने अपने नाम किया डी एन्ड बी इंडिया कॉर्पोरेट अवॉर्ड 2019

मुंबई : ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड टैक्सटाइल सेक्टर में बनी डन एन्ड ब्रेडस्ट्रीट इण्डिया कॉर्पोरेट अवॉर्ड 2019 की विजेता टैक्सटाइल सेक्टर में अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने पाया डन एन्ड ब्रेडस्ट्रीट इण्डिया कॉर्पोरेट अवॉर्ड 2019। यह पुरस्कार विभिन्न कंपनियों के लिए एक आदर्श मंच की तरह है जहाँ वे अपने लीडरशिप से जुड़े विचारों को प्रदर्शित कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न भारतीय कॉर्पोरेट्स के बीच सर्वोत्तम  प्रदर्शन का उत्सव भी मना सकें। 

 

 

ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित एक भव्य और शानदार पुरस्कार समारोह के दौरान टैक्सटाइल की श्रेणी में प्राप्त किया। इस पुरस्कार समारोह में 200 से अधिक सीएफओ/सीएक्सओ, भारत सरकार के विभिन्न उच्चाधिकारी, फॉर्च्यून 500 कंपनियां, बैंक तथा फाइनेंशियल इन्टीट्यूट्स (वित्तीय संस्थान) आदि शामिल हुए। आयोजन के मुख्य अतिथि तथा प्रमुख वक्त के रूप में भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (चीफ इकोनॉमिक एडवाइज़र) डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमणह्यम उपस्थित थे। 

 

 

2006 में स्थापित इस पुरस्कार के लिए डन एन्ड ब्रेडस्ट्रीट के विश्लेषकों द्वारा संस्थागत प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया जाता है, ये विश्लेषक प्रत्येक श्रेणी में प्रासंगिक वित्तीय मापदंडों (रेलेवेंट फाइनेंशियल पैरामीटर्स) का पता लगाते हैं। इन मापदंडों का प्रयोग प्रत्येक ग्रुप में सर्वोत्तम प्रदर्शन को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। इसके बाद विजेताओं का चयन कई परिमाण संबंधी बातों का ध्यान रखकर पूरे स्कोर को मिलाकर किया जाता है।

 

Comments are closed.