जम्मू: जम्मू कश्मीर सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिये महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गुरुवार को घोषणा की है. यह वृद्धि जुलाई 2017 से प्रभावी होगी. राज्य के प्रधान सचिव (वित्त) नवीन कुमार चौधरी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार महंगाई भत्ता की संशोधित दर तीन प्रतिशत की वृद्धि के बाद 139 प्रतिशत हो गयी है.
वित्त विभाग ने यह भी कहा कि जुलाई-दिसंबर 2017 का बकाया कर्मचारियों को जनवरी 2018 से वेतन के साथ दिया जाएगा. बता दें कि बिहार के सरकारी कर्मचारियों को भी सरकार ने ऐसा ही एक तोहफा दिया था.
सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढाए जाने को मंजूरी दी थी. राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को गत एक जनवरी से 132 प्रतिशत के स्थान पर 136 प्रतिशत महंगाई भत्ता-राहत दिए जाने का फैसला लिया गया था.
Comments are closed.