मुंबई। बॉलिवुड अभिनेता गोविंदा अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ के प्रमोशन में जुटे हैं। गोविंदा ने बताया कि अगले कुछ सालों में वह अपनी आत्मकथा लिखना शुरू करेंगे। पिछले दिनों करण जौहर, ऋषि कपूर और हेमा मालिनी की आत्मकथा सामने आई। करण जौहर और ऋषि कपूर ने अपनी किताब में कई खुलासे भी किए थे।यहां बता दें कि गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ को पहलाज निहलानी ने निर्देशित किया है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 16 नवम्बर तय की गई है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अब तक पहलाज की फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है, इस वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ सकती है। फिल्म में गोविंदा के अलावा शक्ति कपूर अहम भूमिका में हैं। गोविंदा बताते हैं, ‘मैं अपनी आत्मकथा लिख देता अगर मुझे बाहर से पैसे नहीं मिलते।
फिलहाल 3 से 4 साल तो कुछ नहीं लिखूंगा, लेकिन जब 57 या 58 साल का हो जाऊंगा तब अपनी आत्मकथा लिख दूंगा। मेरी आत्मकथा वह किताब नहीं होगी, जो पूरी तरह बिकाऊ हो, बिकने के भी अपने किस्से होते हैं। मैं अपनी जिंदगी का कोई पल नहीं भूलता हूं, मुझे सब याद रहता है, क्योंकि मैंने खूब गायत्री मन्त्र पढ़ी है।’गोविंदा आगे बताते हैं, ‘मेरी आत्मकथा की शुरुआत मुझसे नहीं मम्मी से होगी। मैं बहुत लकी हूं। मैं बहुत ज्यादा मां की बातें करता था तो मेरे पिता मुझसे कहते थे कि बहुत ज्यादा मम्मी-मम्मी करते हो तो कई बार बहुत अजीब सा साऊंड करते हो।
इस वजह से मुझे लोग मॉमस बॉय भी कहते थे। एक बार तो विरार रेलवे स्टेशन में कुछ लड़कों ने मुझे मां से जुड़ी कोई बात कह दी थी तो मेरा 20-22 लोगों से झगड़ा हो गया था। उस 2 घंटे के झगड़े में मेरी खूब पिटाई हुई थी, सबने मुझे दबा के पीटा था, लेकिन मुझे चोट नहीं लगती थी।’ आत्मकथा के टाइटल के बारे में बात करते हुए गोविंदा कहते हैं, ‘आत्मकथा के टाइटल की शुरुआत भी मां से होगी। मैं दावा करता हूं कि जो मेरी वह किताब पढ़ लेगा तो अपनी मां के साथ कभी कोई गलत व्यवहार तो नहीं करेगा। मैं किताब में सही सलाह के साथ मां के साथ बुरा बर्ताव करने की मानसिकता रखने वालों को डराऊंगा भी, लेकिन मैं आत्मकथा में अध्यात्म नहीं बेचूंगा, अध्यात्म बिकाऊ नहीं है।’
Comments are closed.