रायपुर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 4 एवं 5 दिसंबर को बस्तर संभाग के प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्रीमती पटेल कल 04 दिसंबर को सुबह रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कोंडागांव पहुंचेंगी। वहां से वे कार द्वारा ग्राम भेलवापदर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम के बाद श्रीमती पटेल वापस कोण्डागांव आकर दोपहर हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगी और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगी।
वे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम चित्रकोट पहुंचेंगी और वहां रात्रि विश्राम करेंगी। राज्यपाल श्रीमती पटेल अगले दिन 05 दिसंबर को सुबह चित्रकोट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दंतेवाड़ा पहुंचेंगी और दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगी। वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर एक बजे रायपुर लौट आएंगी।
Comments are closed.