नई दिल्ली : लगातार हो रही जीएसटी की दर में कटौती की मांग को देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को एक कार्यक्रम में संकेत दिया कि राजस्व बढ़ाने के बाद माल एवं सेवा कर के तहत फ्लैट में कटौती की जा सकती है l आपको बता दें कि यह मांग जीएसटी लागू होने के समय से ही की जा रही है जेटली ने कहा हमारे पास इन में दिन के हिसाब से सुधार करने की गुंजाइश है l यह कटौती दिवाली के पहले या दिवाली के ठीक बाद हो सकती है l
हमारे पास सुधार की गुंजाइश है और अनुपालन का बोझ कम किया जा सकता है l खासकर छोटे टैक्सपेयर्स के मामले में साथी जेटली ने कहा इन को विकास चाहिए उनको इसके लिए कीमत चुकानी होगी l जेटली ने कहा कि विकास के लिए पैसों की जरूरत होती है, हालांकि इसे इमानदारी से खर्च किया जाना चाहिए l जेटली ने कहा कि सरकार के लिए आय लाइफ लाइन होता है, इसके जरिए ही देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र में तब्दील किया जा सकता है l
जेटली ने कहा कि अब लोग टैक्स जमा करने के लिए आगे आ रहे हैं और यह बदलाव साफ रुप से देखा जा रहा है l उन्हें कहा कि हमारे पास गुंजाइश है, एक बार हम राजस्व से तटस्थ बनने के बाद बड़े सुधारों के बारे में सोचे, मतलब कम से कम लेकिन इसके लिए हमें राजस्व की दृष्टि से अच्छी स्थिति हासिल करनी होगी l
Comments are closed.