केंद्र ने HC में कहा- गरीबी के कारण भीख मांगना अपराध नहीं, जज साहब हैरान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भीख मांगने वालों के मानवाधिकार को लेकर दायर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि गरीबी के कारण भीख मांगना कोई अपराध नहीं है।

इस जवाब पर हैरानी जताते हुए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश व न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने सवाल उठाया कि क्या कोई मजबूरी या इच्छा से भीख मांगता है। क्या आपने किसी को इच्छा से भीख मांगते हुए देखा है। अगली 9 जनवरी को होगी।

हाई कोर्ट में दाखिल किए गए शपथ पत्र में केंद्र सरकार ने बताया कि 20 राज्य व दो केंद्र शासित प्रदेश में अपने स्तर पर भीख मांगने के खिलाफ कानून बनाए गए हैं।

केंद्र ने कहा कि मजबूरी में भीख मांगना अपराध नहीं है, लेकिन अगर कोई किसी के दबाव में भीख मांग रहा है तो ऐसे शख्स को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा सकती है।

ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच करने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। याचिकाकर्ता हर्ष

Comments are closed.