अभी और हथियारों के आयात प्रतिबंध लगा सकती है सरकार, साल के अंत तक आ सकती है सूची

न्यूज़ डेस्क : सैन्य क्षेत्र में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय हथियारों के आयात प्रतिबंध की दूसरी सूची तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह दूसरी सूची इस साल के अंत तक जारी की जा सकती है। इससे पहले नौ अगस्त को मंत्रालय ने एक सूची जारी की थी जिसमें 101 रक्षा उपकरणों और हथियारों के आयात पर पाबंदी लगाई गई थी। 

 

 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘इस सूची को तैयार करने के लिए सैन्य मामलों का विभाग तीनों सेनाओं समेत सभी हितधारकों के साथ काम कर रहा है। यह सूची काफी व्यापक होगी और इसे इस साल के अंत तक जारी किया जा सकता है।’ सूत्रों ने कहा कि इससे स्वदेशी रक्षा फर्म के लिए नए अवसर तैयार होंगे। 

 

 

इस सूची को तैयार करने का काम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में हो रहा है। सूत्रों के अनुसार सरकार यह सुनिश्चित करने पर भी काम कर रही है भारतीय रक्षा उत्पादकों को अनुमति के मामलों में समस्या का सामना न करना पड़े। यह भी देखा जा रहा है कि रक्षा क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यापार में आसानी) बढ़ रही है। 

 

 

बता दें कि भारतीय सेनाएं हर साल पूंजी और राजस्व दोनों के तहत विभिन्न प्रकार के रक्षा हार्डवेयर प्राप्त करने के लिए दो लाख करोड़ रुपये खर्च करती हैं। सरकार चाहती है कि देश के पास अपना खुद का निजी रक्षा उद्योग हो, जो बड़े स्तर पर रक्षा उत्पादों का उत्पादन कर सके और देश में ही रोजगार के अवसर पैदा कर सके। 

 

पहली सूची जारी करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया था। इस सूची में आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफल, ट्रांसपोर्ट एयक्राफ्ट जैसे कई उच्च तकनीक वाले हथियार और उपकरण शामिल थे।  सिंह ने कहा था कि रक्षा मंत्रालय अब ‘आत्मनिर्भर भारत’ की पहल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

 

Comments are closed.