न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना के मरीजों से बात की और कहा कि देश में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना पर नियंत्रण के पूरे प्रयास कर रही है और इसके परिणाम सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से बनी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हॉटस्पॉट बनाए गए कई जिले अब नॉन हॉटस्पॉट जिले बन रहे हैं यानी ऐसे स्थानों पर संक्रमण पर काबू पाने में सफलता मिली है।
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक डॉ. हर्षवर्धन ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया और कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात भी की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात करने के दौरान उन्हें एम्स में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और सुझाव भी मांगे जिससे जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सकें। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मरीजों की ओर से वीडियो कॉलिंग को रोबोट्स ने नियंत्रित किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देश में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को लेकर कहा, भारत में स्थिति बेहतर हो रही है क्योंकि हॉटस्पॉट जिले अब धीरे-धीरे नॉन हॉटस्पॉट जिलों में तब्दील हो रहे हैं। बता दें कि उन जिलों को हॉटस्पॉट बनाया गया था जहां कोरोना के कई मामले सामने आए थे।
मंत्रालय ने कहा, कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए भारत सरकार एक वर्गीकृत और सक्रिय दृष्टिकोण रखते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर कई कदम उठा रही है। साथ ही नियमित रूप से उच्चतम स्तर पर इनकी समीक्षा और निगरानी की जा रही है।
एम्स में इंतजामातों की विस्तृत समीक्षा करने के बाद हर्षवर्धन ने एम्स द्वारा डिजिटल, वीडियो और वॉइस कॉल तकनीकी के इस्तेमाल से कोरोना के पुष्ट और संदिग्ध मरीजों की 24 घंटे निगरानी के इंतजामों की सराहना की। उन्होंने लोगों से कोरोना से जीतने के लिए लॉकडाउन को अपनाने का अनुरोध किया।
Comments are closed.