नई दिल्ली : राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस ने 500 और 2000 के नोटों को लेकर हंगामा किया l अपोजिसन ने आरोप लगाया की देश मे तो तरह के नोट चल रहे है l नोटों का साइज़ अलग अलग है और कुछ नोटों के नंबर भी सामान है l इस मामले मे कांग्रेस का साथ TMC और JDU ने भी दिया l वही अरुण जेटली ने कहा की विपक्ष बिना नोटिस के संसद के कार्य मे दिक्कत पैदा कर रहा है l
संसद मे शरद यादव और ब्राइन ने कांग्रेस का साथ देते हुआ कहा की यह दुनिया के किशी भी देश मे नहीं होता की दो साइज़ की नोट चलती हो l यह सिर्फ भारत मे हो रहा है l कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने संसद मे नोटों को दिखाते हुए कहा की दो तरह की करेंसी छापी जा रही है l एक रूलिंग पार्टी के लिए और दूसरा आम लोगो के लिए l सिब्बल ने कहा की सरकार इसकी वजह बताये सरकार ऐसा क्यों कर रही है l वही गुलाम नवी आजाद ने इसको सबसे बड़ा सकें बताया l परन्तु सरकार के बार-बार नोट मांगने के बाद ही उन्होने नोट सरकार को नहीं सौपा l
Related Posts
Comments are closed.