सरकारी कंपनियां दे रही लाखों कमाने का मौका, जाने क्या है ?

न्यूज़ डेस्क : सरकारी कंपनियां दे रही लाखों कमाने का मौका l अगर आप किसी ऐसे मौके की तलाश में हैं इससे आप लाखों कमा सके तो सरकारी तेल कंपनियां आपको यह मौका दे सकती हैं l दरअसल सरकारी तेल कंपनियां देश में 25000 नए पेट्रोल पंप के लाइसेंस देने जा रही है l यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं l

 

ऐसे में आपके पास भी लाखों कमाने का मौका है l वर्तमान में देश में 57000 पेट्रोल पंप हैं l जिसमें 25000 की और वृद्धि सरकार करने जा रही है l यह उन लोगों के लिए बड़ा मौका है जो कम निवेश कर बढ़ा रिटर्न पाने की अपेक्षा रखते हैं l खास बात यह है की इन पेट्रोल पंप खोलने के नियम भी आसान कर दिए गए हैंl  तेल मंत्रालय ने पेट्रोल पंप डीलर्स की नियुक्ति से जुड़ी सरकारी नीति को खत्म करते हुए इसके अधिकार तेल विपणन कंपनियों को दे दिया है l  अब  कंपनी से जुड़े नियम और शर्तों का निर्धारण खुद कंपनी कर सकेगी l

 

नियमों के मुताबिक आवेदक के पास अपना ज़मीन होना जरूरी नहीं है l बैंक डिपॉजिट में भी कुछ ढील दी गई है l इन पेट्रोल पंप के लिए आवेदन बहुत जल्द ही जारी किए जाएंगे l  नए नियम के अनुसार बैंक डिपॉजिट के रूप में शहरी क्षेत्रों में 25 लाख रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में ₹12 लाख जमा करना जरूरी होता था ,लेकिन नए नियमों में इस अर्थ को खत्म कर दिया गया है l  इसके अलावा पेट्रोल पंप के लिए खुद की जमीन होने की शर्त को भी खत्म कर दिया गया है l पेट्रोल पंप किसको मिलेगा इसका निर्धारण ऑनलाइन और ड्रॉ के द्वारा किया जाएगा l सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि जमा करने के बाद विजेताओं की योग्यता जाची l  जाएगी यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी l 

Comments are closed.