कश्मीर में केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई ।हिरासत में लिए गए 20 अलगाववादी नेता , जिसमें यासिर मलिक प्रमुखता से शामिल है ।
साथ ही सरकार की नजर 100 और अलगाववादियों पर भी है । सरकार की उनके ऊपर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं । पुलवामा हमले के बाद सरकार की रोज नई-नई सख्त कार्रवाई का नतीजा आज की करवाई मानी जा रही है । यह कार्रवाई केंद्र सरकार की नीयत को दर्शाता है ,कि सरकार अब किसी भी परिस्थिति में किसी के ऊपर भी रहम नहीं कर सकती ।
आज की 20 अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी सरकार की इसी मंसूबे को दर्शाती है , साथ ही साथ भारत द्वारा किसी सख्त करवाई का अंजाम देने के पहले का भी यह कदम मानी जा रही है ।
Related Posts
Comments are closed.