जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश

न्यूज डेस्क :  मोदी  सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए राज्यसभा में सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा कश्मीर से विवादित धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है । 

 

पिछले कुछ दिनों से घाटी में हो रही गतिविधियों के मद्देनजर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार ऐसा कोई कदम उठा सकती है ,इसकी घोषणा आज सदन में अमित शाह ने करते हुए सभी की आशंकाओं को खत्म करते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव दिया है  । राज्यसभा में भारी हंगामे का दौर जारी है कुछ पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं परंतु मोदी सरकार अपने बिल पर दृढ़ निश्चय है कि यह कश्मीर से धारा 370 हटेगी । सरकार ने अपने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में भी घोषणा की थी कि अगर सरकार बनती है तो कश्मीर से अनुच्छेद 370 घटाया जाएगा , जिसकी घोषणा सरकार ने राज्य सभा में कर दी ।

 

कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग आर एस एस शुरू से करती आई है और बीजेपी का भी मुख्य एजेंडा कश्मीर से धारा 370 हटाने का रहा है साथ ही इस बिल के आने के बाद पूरे देश में सबकी नजर है और पूरे देश में सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है ।

Comments are closed.