गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ गोरखपुर के बाबा राघव दस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का दौरा किया l इस हॉस्पिटल मे शुक्रवार को ऑक्सीजन की कमी से 33 बच्चों की मौत हो गई थी l जिसके बाद पूरे प्रदेश एवं देश मे हल्ला मच हुआ है l
योगी ने यहाँ कहा की इस घटना की जाँच के लिए टीम बनाई गई है और का रिपोर्ट आने के बाद किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जायेगा l योगी हॉस्पिटल मे इस घटना के वक़्त बहुत ही इमोशनल हो गए और सख्त करवाई का आश्वासन दे कर वहा से आये l योगी ने कहा की मोदी जी ने इस मामले मे हर संभव मदद देने का अस्वासन दिया है l उन्होने कहा की मै यहाँ कुछ दिन पहले आया था और उः के प्रशासन से बात की थी आप को कोई परेशानी हो या कोई कमी हो तो मुझे बतायेl परन्तु मुझे उस वक़्त किसी भी प्रकार की समस्या नहीं बताई गई और कहा गया की सब कुछ सही है l परन्तु ऐसी घटना संभी को सर्मसार करती है और इसके दोषी को शख्त सजा दी जाएगी और कोई नहीं बचेगा l
Comments are closed.