नई दिल्ली। भारतीयों ने गूगल पर सबसे ‘ज्यादा जॉब्स नियर मी’ सर्च किया है। पिछले साढ़े चार सालों में इस वाक्य को सबसे अधिक सर्च किया है। गूगल ईयर इन सर्च के रिजल्ट के अनुसार 2018 में टॉप 10 में सबसे अधिक सर्च ‘नियर मी’ कैटेगरी में हुए हैं। अगर जनवरी 2004 से दिसंबर 2018 के बीचे के ग्राफ को देखें तो ये वाक्य जनवरी 2004 से मई 2014 के बीच काफी हद तक सपाट था। लेकिन 2014 के बाद ये ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया। मई 2014 में सर्च हुए ‘जॉब्स नियर मी’ वाक्य में लोगों की पसंद को 1 नंबर से इंगित किया गया है। ये नंबर जून 2014 में बढ़कर 2 पर पहुंच गया।
अप्रैल 2017 में ये नंबर 17 पर, अगस्त 2017 में 50 पर, अप्रैल 2018 में 88 और जुलाई 2018 में 100 पर पहुंच गया। इन नंबरों से ये स्पष्ट रूप से पता नहीं चलता है कि ये सर्च कितनी बार किया गया लेकिन लोगों की सर्च पसंद इन नंबरों से स्पष्ट होती है। गूगल पर 100 नंबर को लोकप्रियता के मामले में सबसे ऊपर माना जाता है। 50 नंबर को कम लोकप्रिय और 0 को बिल्कुल लोकप्रिय नहीं माना जाता है। सबसे अधिक बार से ये वाक्यांश शहरी और औद्योगिक केंद्रों में सर्च किया गया।
सबसे ज्यादा ये सर्च सिकंदराबाद, नवी मुंबई, थाणे, फरीदाबाज, गाजियाबाद, विशाखापटनम, बंगलूरू, हैदराबाद और गुरुग्राम में की गई। ‘नियर मी’ की सर्च 4-5 सालों में अधिक बढ़ी है। जैसे ‘मोबाइल स्टोर नियर मी’, ‘सुपरमार्केट नियर मी’, ‘गैस स्टेशन नियर मी’। अप्रैल 2018 में गूगल ने नौकरी ढूंढने के लिए जॉब सर्च टूल लांच किया था। गूगल ने ये टूल लांच करते वक्त कहा था कि 2017 के आखिर में नौकरी से संबंधित सवालों को सबसे अधिक बार सर्च किया गया था। जिनमें से 50 फीसदी से अधिक भारतीयों ने पूछे हैं। यहां अधिकतर जनसंख्या मोबाइल फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करती है।
Comments are closed.