अच्छी खबर : अमेरिकी वैक्सीन ‘मॉर्डना’ को डीसीजीआई से देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी

न्यूज़ डेस्क : अमेरिकी वैक्सीन कंपनी ‘मॉर्डना’ को डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के आने के बाद अब देश में कुल चार टीके हो गए हैं। बता दें कि कोवाक्सिन, कोविशील्ड, स्पुतनिक को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। 

 

 

 

इसके अलावा डीसीजीआई ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को भारत में मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी दे दी। सिप्ला ने एक दिन पहले ही अमेरिकी वैक्सीन के भारत में आयात और उसकी मार्केटिंग की अनुमति मांगी थी।

 

 

 

मॉडर्ना की वैक्सीन आरएनए पर निर्भर  

बता दें कि मॉडर्ना की वैक्सीन मैसेंजर आरएनए पर निर्भर करती है, जो कोशिकाओं को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार करने के लिए प्रोग्राम करते हैं। इस वैक्सीन को लेकर किए गए क्लिनिकल परीक्षण के परिणाम बताते हैं कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले मामलों के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है। इसके अलावा नेशनल टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल भी कह चुके हैं कि सरकार लगातार विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में है। 

 

Comments are closed.