और सस्ता हुआ सोना-चांदी, ज्वेलरी खरीदने का सही समय

नई दिल्ली : आभूषण निर्माताओं की मांग घटने और कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 100 रुपये और टूटकर 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में भी यही रुख रहा. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से यह 450 रुपये के नुकसान के साथ 41 हजार रुपये से नीचे 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर रहने से सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई.

100 रुपये की गिरावट
वैश्विक स्तर पर गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत टूटकर 1,297.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 16.39 डॉलर प्रति औंस रह गई. राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये के नुकसान से क्रमश: 31,900 और 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार के कारोबार में सोना 90 रुपये टूटा था. गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे.

Comments are closed.