‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गोकुलधाम निवासियों को सिंगापुर में मिला यादगार अनुभव

न्यूज़ डेस्क : देश का पसंदीदा फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने दर्शकों को खूबसूरत शहर सिंगापुर के सफर पर ले जाने को तैयार है। शादी के लिये अच्छे रिश्ते ना मिलने के कारण परेशान पोपटलाल एक चैंका देने वाला तोहफा पाकर हैरान है।

 

गोकुलधाम निवासियों के लिये यह एडवेंचर एक रहस्य लेकर आया है। पोपटलाल शादी के लिये ठुकराये जाने से परेशान है और उसका दिल टूट गया है, दुख के इन पलों में उसे एक चिट्ठी मिलती है, जिसमें लिखा है कि उसे थॉमस कुक के ऑफिस (ट्रैवल कंपनी) आना है। उसे यह देखकर हैरानी होती है जब उसे सिंगापुर घूमने के लिये सारे गोकुलधाम निवासियों के लिये टिकट मिलता है। यह खबर सुनकर हर कोई सातवें आसमान पर है, लेकिन एक सवाल है कि इस तोहफे के पीछे कौन है? यहां से शुरू होती है उनकी रहस्यमयी यात्रा और सिंगापुर के लिये एडवेंचर से भरा सफर। इस यादगार सफर का मजा देने के बाद वे इस बात का पता लगाने की कोशिश करते हैं कि इन सबके पीछे किसका हाथ है।

तो शामिल हो जाइये गोकुलधाम परिवार के साथ सिंगापुर शहर की सैर के लिये, क्योंकि ये सभी मशहूरजगहों पर घूमने जा रहे हैं, एडवेंचर गेम्स खेल रहे हैं और बेहतरीन क्रूज लाइफ का लुत्फ उठा रहे हैं।

 

 

Comments are closed.