- डीजीसीए ने नवंबर 2019 के लिये ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के लिये लगातार 15वें माह गोएयर को पहले नंबर पर रखा
- गोएयर ने नवंबर 2019 में एक सबसे उच्च लोड फैक्टर दर्ज किया
- नवंबर 2019 में 14.22 लाख यात्रियों ने गोएयर से उड़ान भरी
मुंबई, दिसंबर 2019 : भारत के सबसे भरोसेमंद, समयबद्ध और सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही एयरलाइन गोएयर ने नवंबर 2019 में भी सबसे समयबद्ध एयरलाइन के अपने दर्जे को बरकरार रखा है। ये आंकड़े नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हैं। एयरलाइन पिछले लगातार 15 महीनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार, गोएयर ने 67.6% ऑन-टाइम परफॉर्मेंस दर्ज की है, जो नवंबर 2019 में शेड्युल्ड घरेलू एयरलाइंस के बीच सबसे अधिक है।
इस महीने के दौरान गोएयर से 14.22 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी और प्रति 10,000 यात्रियों पर 0.6 शिकायत प्राप्त हुये। एयरलाइंस ने नवंबर 2019 में एक सबसे उच्च लोड फैक्टर्स भी हासिल किये। डीजीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में लोड फैक्टर अक्टूबर 2019 के 83.1% के मुकाबले 92.7% था।
श्री जेह वाडिया, प्रबंध निदेशक, गोएयर ने कहा, ‘’हमें इस बात की बेहद खुशी है कि गोएयर ने पिछले 15 महीनों के रिकार्ड को बरकरार रखते हुये एक बार फिर ओटीपी चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। गोएयर अपने तीन आधारभूत सिद्धांतों पर परिचालन करती है : समयबद्धता, वहनीयता और सहूलियत। लगातार 15 महीनों तक इस लीडरशिप को जीतने वाली हमें एकमात्र भारतीय एयरलाइन बनाने के लिये मैं गोएयर की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं और उन्हें शुभकामनायें देना चाहूंगा।‘’
वर्तमान में गोएयर रोजाना 325 से अधिक उड़ानों का परिचालन करता है और नवंबर 2019 में इसने लगभग 14.22 यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया। यह 25 घरेलू गंतव्यों में उड़ान भरता है, जैसे अहमदाबाद, आइजोल, बागडोगरा, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर। गोएयर 8 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी उड़ान भरता है, जैसे फुकेट, माले, मस्कट, अबु धाबी, दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और कुवैत।
Comments are closed.