न्यूज़ डेस्क : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर का सोमवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया l गोवा के मीरामार बीच के नजदीक इस एजी ग्राउंड में सोमवार को शाम करीब 5:55 पर परिकर पंचतत्व में विलीन हो गए l मीरामार बीच गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर का भी स्मारक है l रक्षा मंत्री रह चुके पारिकर कांजी के पास दोना पावला स्थित उनकी निजी आवास पर रविवार को निधन हो गया और पिछले साल फरवरी से ही अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे थे l
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि रक्षा मंत्रालय से पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है और सरकार ने फैसला लिया है कि दिवंगत हस्ती का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा l परिकर के बडे बेटे उत्पल ने मुखाग्नि दी l
Comments are closed.